स्व. मैडम अरूणा को राजकीय नर्सेस संघ ने श्रद्धांजलि अर्पित की

0
953

लखनऊ। स्व. मैडम अरूणा शानबाग जो कि किंग एडवर्ड मेमोरियल अस्पताल की सिस्टर को आज एक जून 1948 में जन्मी स्व. मैडम अरूणा शानबाग जो कि किंग एडवर्ड मेमोरियल अस्पताल, परेल, मुम्बई मे स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत थी को उसी चिकित्सालय मे अनुबंध पर कार्यरत सफाई कर्मी सोहनलाल भरता वाल्मीकि द्वारा यौन उत्पीड़न किया गया। जिसमें जोर जबरदस्ती के कारण एवं चैन से गला घोटने के उपरांत बेहोश हो गई और उनको ऐसी चोट लगी कि लगभग 42 वर्षो तक बिस्तर पर अस्पताल मे ही भर्ती रही। इस बीच सुश्री पिकीं विरानी द्वारा सुप्रीम कोर्ट मे इच्छा मृत्यु हेतु याचिका दायर की परन्तु 7 मार्च 2011मे खारिज कर दी गयीं।

Advertisement

उनका आज ही के दिन 18 मई 2015 को इनकी मृत्यु हो गई। इनकी याद मे आज बलरामपुर चिकित्सालय में राजकीय नर्सेस सघं प्रदेश के कार्यलय में इनकी प्रत्रिमा पर माल्यार्पण कर अर्पण किया गया एंव सभी ने पुष्प अर्पित किया तथा कैडिल भी जलायी गई। महामंत्री अशोक कुमार ने कहा कि जन्मी स्व. मैडम अरूणा शानबाग जो कि किंग एडवर्ड मेमोरियल अस्पताल को उनके संघर्ष के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। जिसमें मुख्य रूप से मैट्रन श्रीमती रीना सिंह,मैट्रन श्रीमती सुमन वर्मा, महेंद्र नाथ श्रीवास्तव, आईनिस चाल्स, उमा ,श्रीमती सन्ध्या दूबे,श्रीमती दुर्गा एवं अन्य नर्सिंग संवर्ग के लोग उपस्थित रहे सभी श्रद्धांजलि अर्पित की।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleनिजी अस्पताल पंजीकरण में नये नियम का विरोध करेगा आईएमए
Next articleआईबीडी का इलाज समय पर हो तो बेहतर… डा.सुमित रुगंटा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here