लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के बाल रोग विभाग में भर्ती चल रहे बच्चे की शुक्रवार सुबह मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने डाक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल किया। समझाने बुझाने के बाद में बच्चे शव लेकर चले गए। परिजनों का कहना है कि परिसर में दवा नहीं मिलती है सभी बाजार से दवा मंगायी जाती है।
पुराने लखनऊ के दौलतगंज का रहने वाला सज्जू मेहनत मजदूरी करके परिवार चलाता है। उसके ढाई साल के शिशु को तबीयत बिगड़ने पर केजीएमयू के ट्रामा सेटंर ले आये। परिजनों का आरोप है कि दो दिन बाद ट्रामा के बाल रोग विभाग में भर्ती किया गया। एक हफ्ते ट्रामा सेंटर में रहा फिर वार्ड में भेज दिया गया। यहां डाक्टरों ने उससे सीरिंज आैर दवाओं को बाहर से मंगाया गया। बच्चे को ठीक करने के लिए वह कर्ज लेकर दवाएं ले आया। उसका आरोप है कि अस्पताल अंदर से कोई दवा नहीं मिली।
पिछले दो तीन दिन से कोई भी वरिष्ठ डाक्टर देकने भी नहीं आया। शुक्रवार सुबह बच्चे की मौत हो गई। इस पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद वे बच्चे को लेकर घर चले गए। इस संबंध में मीडिया प्रभारी डा सुधीर सिंह का कहना है कि ऐसी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। कई बार लोग आक्रोश में आकर हंगामा करने लगते हैं।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.