गर्भवती की देखभाल के लिए बना नया मोबाइल ऐप

0
666

न्यूज। स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक ऐसा मोबाइल ऐप विकसित किया गया है, जिससे गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को निजी तौर पर अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वह एप के माध्यम से किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकती है। इससे मरीजों आैर मेडिकल सेवा प्रदाताओं दोनों को सुविधा होगी। अमेरिका की जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी (जीडब्ल्यू) के शोधकर्ताओं ने बताया कि बेबीस्क्रिप्ट्स ऐप का निर्माण शैक्षणिक विषयवस्तु प्रदान करने आैर दूर रहकर ही रक्त चाप आैर वजन की निगरानी करने के लिए बनाया गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि गर्भवती महिला में ब्लड प्रेशर की दिक्कत व बढ़ता वजन उसकी दिक्कत बन जाता है।

Advertisement

इस ऐप से मरीजों को पोषण एवं स्तनपान जैसे विषयों पर जानकारी मिल सकती है। मरीजों आैर मेडिकल सेवा प्रदाताओं को अत्यधिक तनाव (हाइपरटेंशन) या वजन में असामान्य वृद्धि के बारे में समय रहते चेतावनी मिल सकती है। इससे गर्भावस्था के दौरान होने वाले मधुमेह, पोषण की कमी आदि के बारे में संकेत मिल सकेंगे। इसके बाद वह तत्काल नियरनेस्ट डाक्ठर से जांच करा सकते है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleफानी तूफान में उड़ गया एम्स हॉस्टल की छत का शेड, देखें वीडियो
Next articleक्या तनाव में चल रहे थे डा. शेखर टंडन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here