चलते पंखे में आग लगी, उठा धुंआ, मचा हड़कम्प

0
1138

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के सर्जिक ल वार्ड में बीती रात दीवार पर लगा पंखा अचानक चलते चलते जलने लगा। वह आग के साथ धुंआ देने लगा। वहां सो रहे मरीजों व तीमारदारों में हड़कम्प मच दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जलता हुआ पंखे की प्लास्टिक टपक रही थी। धुंआ काफी देर भरा रहा आैर मरीज परेशान हो गये। उधर कुछ दिन पहले प्लास्टिक सर्जरी विभाग के आपरेशन थियेटर में लगी आग के जांच के साथ ही कार्यदायी कम्पनी को नोटिस दे दिया गया है।

Advertisement

केजीएमयू में लगातार विभिन्न विभागों में शार्ट सर्किट से आग लगने की घटनाएं हो रही है। विभागों के जिम्मेदार लोग मानक के अनुसार काम न होने की शिकायत भी कर रहे है। फिर भी लापरवाही बरती जा रही है। बीती रात सर्जिकल वार्ड छह के बिस्तर नम्बर 22 व 23 के बीच में लगा पंखा सुबह चार बजे के आस-पास धू- धू करके जलने लगा। इसके साथ ही निकलता धुंआ से वार्ड भरने लगा। तीमारदार अपने मरीजों को लेकर वार्ड से बाहर निकलने लगे। कुछ लोग तेजी से चीख चिल्ला रहे थे। अचानक इस घटना से हड़कम्प मच गया।

आनन-फानन में पहुंचे बिजली कर्मियों ने लाइन काट कर जलते पंखे को बाहर निकाला। तीमारदारों का कहना है कि कुछ पंखे तो बिस्तरों के समीप ही लगे है। ऐसे में उनके आग लगती तो जलती प्लास्टिक किसी मरीज पर भी टपक सकती थी। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले ही खराब बिजली व्यवस्था की जानकारी दी गयी थी। इसके बाद भी कोई ठोस कार्रवाई बिजली विभाग के लोगों ने नहीं कि या। उधर प्लास्टिक विभाग में कुछ दिन पहले आपरेशन के दौरान लगी आग से बड़ी घटना हो सकती थी। जिस पर ओटी में काम करने वाली कार्यदायी कम्पनी को नोटिस दे दी गयी है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleविशाखा कमेटी करेगी केजीएमयू महिला कर्मचारियों की शिकायत की जांच
Next articleमलेरिया के नए बैक्टीरिया की हुई पहचान, मिल रहे है मरीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here