टिकटॉक ने इंडिया में 60 लाख वीडियो डिलीट किये

0
668

न्यूज। छोटे मनोरंजक वीडियो बनाने की सुविधा देने वाली कंपनी टिकटॉक ने इंडिया में 60 लाख से ज्यादा वीडियो हटाए हैं। कंपनी का कहना है कि उसने पिछले साल जुलाई से अब तब उसके सामुदायिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वीडियो हटाये गये हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा, ”यह टिकटॉक के अपने उपयोक्ताओं को सुरक्षित आैर सहज महसूस कराने के प्रयासों का हिस्सा है। साथ ही टिकटॉक समुदाय के भीतर सही रुाोत देकर उन्हें सशक्त करने का भी प्रयास है।””

Advertisement

इसके अलावा टिकटॉक एप का उपयोग 13 वर्ष की आयु से ऊपर के बच्चे ही कर सकेंगे। इसके लिए कंपनी ने एक अलग पैमाना बनाया है। कंपनी का कहना है कि यह अतिरिक्त सुरक्षा मानक है ताकि कम उम्र वाले उपयोक्ता इस एप का उपयोग ना कर सके। टिकटॉक के निदेशक (वैश्विक लोक नीति) हेलेना लेरच ने कहा, ”एक वैश्विक समुदाय के तौर पर सुरक्षा टिकटॉक की प्राथमिकताओं में एक है। इन कदमों से हम अपने भारतीय उपयोक्ताओं के लिए अपने मंच को सुरक्षित आैर सकारात्मक बनाए रखने की प्रतिबद्धता को फिर से सुनिश्चित करेंगे।””

कंपनी की ओर से यह घोषणा टिकटॉक सुरक्षा केंद्र खोले जाने के बाद की गयी है। साथ ही कंपनी ने धमकी की गतिविधियों से निपटने के लिए हिंदी, गुजराती, मराठी, बंगाली, पंजाबी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम आैर उड़िया जैसी 10 स्थानीय भाषाओं में मदद के पेज भी शुरू किए हैं।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleदेश में 10 मिलियन से अधिक मिर्गी रोगी: डा. अरुण कुमार
Next articleकेजीएमयू की ओपीडी कल बंद रहेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here