विश्व में सबसे लोकप्रिय बन गये है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : फेसबुक सर्वे

0
631

न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायांेपिक पर बनी फिल्म पर भले ही रोक लगा दी गयी हो, लेकिन फेसबुक के सर्वे में दावा किया गया है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को पछाड़ कर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बना दिया है।
फेसबुक की ओर से कराये गये सर्वे में श्री मोदी को चार करोड़ 35 लाख लोगों ने उनका निजी फेसबुक अकाउंट पंसद किया है जबकि एक करोड़ 37 लाख लोगों ने उनके संस्थागत फेसबुक अकाउंट ‘ प्राइम मिनिस्टर ऑफ इंडिया” को लाइक किया।

Advertisement

फेसबुक के सर्वे में अमेरिकी श्री ट्रम्प दूसरे स्थान पर रहे हैं और दो करोड़ 30 लाख लोगों ने उनके निजी फेसबुक अकाउंट को पसंद किया है, जबकि तीसरे स्थान पर रही जॉर्डन की रानी रानिया के फेसबुक अकाउंट को एक करोड़ 69 लाख लोगों ने पसंद किया है। इसके अलावा एक जनवरी 2019 को ब्रााजील के राष्ट्रपति का पद संभालने वाले जैर बोलसोनारो की रैंकिंग में भी उछाल आया है और वह गत 12 महीनों के दौरान दुनियाभर के नेताओं से आगे रहे हैं। फेसबुक पर उनके 14.5 करोड़ दोस्त हैं, जो श्री ट्रम्प के आठ करोड़ चार लाख फेसबुक दोस्त के मुकाबले लगभग दोगुनी संख्या है।

यह सर्वे वैश्विक संचार एजेंसी बर्सन कोहन एंड वोल्फ (बीसीडब्ल्यू) द्वारा शुरू की गयी ‘ट््िवप्लोनमेसी सीरीज” का हिस्सा है। एजेंसी ने 2017 में राष्ट्रीय एवं सरकारी प्रमुखों तथा 50 से अधिक विदेश मंाियों के 962 फेसबुक के ‘क्राउडटंगल टूल” की गतिविधियों पर डाटा जारी करने की शुरुआत की थी। एजेंसी के अध्ययन के अनुसार केन्या के उहुरू केन्याटा 36 लाख लाइक्स के साथ उप-सहारा अफ्रीका में सबसे लोकप्रिय बने हैं। उन्होंने यह उपलब्धि घाना के राष्ट्रपति नाना अकुफो-एडो से को पछाड़ कर हासिल की है, जिनके फेसबुक पर 16 लाख लोग फालोवर्स हैं।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleमरीज के खाने में कीड़ा, सीएम पोर्टल पर शिकायत तब लोहिया संस्थान को पता चला
Next articleरोटोमैक के चेयरमैन विक्रम कोठारी केजीएमयू में भर्ती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here