लखनऊ। गोमती नगर के डा. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में डायलिसिस यूनिट संचालन तीन दिन से ठप है। बताया जाता है कि संचालन में प्रयोग होने वाला संसाधन नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में किडनी के मरीजों को लौटना पड़ रहा है। लोहिया अस्पताल में छह डायलिसिस मशीन हैं। यहां किडनी के मरीजों की मुफ्त में डायलिसिस की जाती है। बताया जाता है कि पिछले तीन दिनों से मरीजों का डायलिसिस करने की बजाय वापस किया जा रहा है। यूनिट में मरीजों की डायलिसिस करने के लिए यूनिट में डायलेजर, फेस्टुला निडिल तक नहीं हैं। इसके अलावा डायलिसिस उपकरणों को साफ करने के लिए रीनोट्रल फ्लूड भी खत्म हो गया है। ऐसे में उपकरण पूरी तरह ठप हैं।
तीन दिन से यूनिट ठप होने से ड्यूटी पर तैनात स्टाफ आराम फरमा रहा है। यहां तैनात टेक्नीशियन, नर्स, वार्ड ब्वॉय दिन भर बैठे वार्तालाप व मोबाइल गेम खेला करते है आैर दूर-दराज से आने वाले मरीजों डायलिसिस न होने से बेहाल हो जाता है।
डायलिसिस यूनिट इंचार्ज डा. एसएम कालरा का कहना है कि डायलिसिस का सामान खत्म हो गया है। प्रशासन से सामान मांगा गया है। निडिल, डायलेजर आदि नहीं हैं। अधिक जानकारी टेक्नीशियन ही दे सकता है। इसी के चलते मशीनें बंद हैं।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.