क्वीन मेरी अस्पताल में अधूरे निर्माण कार्य से कुलपति नाराज

0
748

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ठ बुधवार को क्वीनमेरी अस्पताल की निर्माणाधीन ओपीडी, फुट ब्रिाज, पार्किंग का औचक निरीक्षण किया। इसके अलावा एनएचएम की बिल्डिंग का भी मुआयना किया। मौजूद जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इसके अलावा धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य पर नाजगती जताते हुए यूपीआरएनएन के ठेकेदार को कड़ी फटकार लगायी आैर जल्द निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने निर्देश दिया। जब कि लोगों का मानना है जब भीड़ भाड़ इलाकों से नहीं हो जाएगा।

Advertisement

बताते चले कि मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा देने के लिए क्वीन मेरी अस्पताल में फुट ब्रिाज को केजीएमयू की दूसरी बिल्डिंग से जोड़ रहा है। ताकि मरीज को भीड़भाड़ इलाज न गुजरना पड़े। यहीं पर न्यू ओपीडी बिल्डिंग का निमार्ण कार्य चल रहा है। लगभग पांच वर्ष से अस्पताल में फुट ब्रिाज, न्यू ओपीडी बिल्डिंग का निर्माण शुरू हुआ था ,जो अब तक कछुआ गति हुआ। यहीं नही ब्रिाज के अलावा अंडर ग्राउंड पार्किंग का निर्माण कार्य भी लगभग एक वर्ष से चल रहा है। बताते चले यूपीआरएनएन के यह सभी प्रोजेक्ट काफी सुस्त गति से चल रहे हैं। एनएचएम की 100 बेड की बिल्डिंग भी चार वर्ष में बनकर पूरी हुई है।

फ्रुट ब्रिज भी आधा – निर्माण –

क्वीनमेरी अस्पताल में यहां गर्भवतियों और मरीजों की तबियत बिगड़ने पर तथा जांच आदि के लिए किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में भेजा जाता है। इसके लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की जाती है, पर मरीजों को रात हो या दिन व्हीलचेयर या स्ट्रेचर सड़क पार करनी पड़ती थी। ऐसे में व्यस्त रोड को पार करने में काफी जोखिम उठाना पड़ता था। इसके लिए क्वीनमेरी से केजीएमयू को जोड के लिए फुट ब्रिाज बनाया जा रहा था। लगभग चार वर्ष से भी यह कार्य काफी सुस्त गति से चल रहा है।

बुधवार को कुलपति प्रो.एमएलबी भट्ट, कुलसचिव राजेश राय, फाइनेंस ऑफिसर मोहम्मद जमा, क्वीनमेरी अस्पताल की विभागाध्यक्ष प्रो.विनीता दास के साथ निर्माणाधीन बिल्डिंग का निरीक्षण किया आैर कार्यो की समीक्षा की। फुट ब्रिाज से लेकर ओपीडी और पार्किंग के कार्य से कुलपति संतुष्ट नजर नहीं आए। उन्होंने यूपीआरएनएन के ठेकेदार को सख्त निर्देश जल्द से जल्द पूरा करने को कहा। वहीं उन्होंने एनएचएम बिल्डिंग का मुआयना किया। बिल्डिंग में दो में से एक लिफ्ट लगी थी, उन्होंने ठेकेदार को निर्देश दिए कि अच्छी कंपनी की लिफ्ट लगाई जाए, ताकि आगे चलकर कोई परेशानी न हो। इसके अलावा बिल्डिंग को एचआर की नियुक्ति जल्द से जल्द करके मरीजों के लिए शुरू किया जाए।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleविश्व टीबी दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता रैली निकाली
Next articleइलाज का था इंतजार,ओपीडी में मरीज की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here