केजीएमयू का ऐतिहासिक दिन: 3 विशेषज्ञों को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, तैनाती

0
2818

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बन गया है। यहां के क्लीनिकल हेमेटोलॉजी विभाग के प्रमुख डा. एके त्रिपाठी को गोमती नगर के डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में रिक्त चल रहे निदेशक के पद पर तैनात कर दिया गया है।

Advertisement

इसके अलावा प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डा. रजनीश दुबे ने केजीएमयू में प्लास्टिक सर्जरी विभाग के वरिष्ठ डा. विजय कुमार को अयोध्या व एनाटॉमी विभाग के डा. नवनीत चौहान को बस्ती स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सोसायटी का प्रधानाचार्य बनाया गया है।

राजभवन से जारी सूचना के अनुसार केजीएमयू के हेमेटोलॉजी विभाग के प्रमुख डा. ए के त्रिपाठी को लोहिया संस्थान का निदेशक बनाया गया है। अभी तक सितम्बर महीने में लोहिया निदेशक का कार्यकाल समाप्त होने के बाद डा. दीपक मालवीय कार्यवाहक निदेशक बने हुए थे। निदेशक पद की दौड़ में लगभग 36 विशेषज्ञ डाक्टरों शामिल थे। फाइनल साक्षात्कार में पांच लोगों में अपनी जगह बनायी थी। इनमें एक विशेषज्ञ डाक्टर को निदेशक पद की जिम्मेदारी दी जानी थी।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleमि. इनवेसिव कोलरेक्ट्रल सर्जरी पर जानकारी देंगे विशेषज्ञ
Next articleराजधानी में बढ़ रहे है स्वाइन फ्लू के मरीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here