नये वर्ष के पहले महीने में मिलेगा लोहिया संस्थान को नया निदेशक

0
1333

लखनऊ। गोमती नगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के नये निदेशक की घोषणा इसी महीने के अंत करने की संभावना है। शासन स्तर पर 14 जनवरी से नये निदेशक पद के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। इसके बाद नये निदेशक कर दी जाएगी। बताते चले कि सितम्बर महीने में कार्यवाहक निदेशक डा. दीपक मालवीय का कार्यकाल पूरा हो गया था। इसके बाद तीन महीने का कार्यकाल बढ़ा कर नये निदेशक का चयन होने तक डा. मालवीय को कार्यवाहक निदेशक की जिम्मेदारी दे दी गयी, लेकिन इस दौरान नयी तैनाती व अन्य अधिकारों पर विराम लगा दिया गया था। तीन महीने बाद भी शासन स्तर निदेशक चयन की कार्यवाही नही हो सकी, लेकिन अब इसमें तेजी पकड़ने लगी है।

Advertisement

बताया जाता है कि लोहिया संस्थान का निदेशक बनने के लिए लोहिया संस्थान के ही कई वरिष्ठ डाक्टर भी दौड़ में शामिल है। इसके अलावा किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय व पीजीआई के डाक्टर भी दौड़ में शामिल हो गये है आैर शासन स्तर पर परिक्रमा करते हुए अपनी दावेदारी कर रहे है। यही नही लोहिया संस्थान के कार्यवाहक निदेशक डा. दीपक मालवीय खुद एक बार निदेशक पद की दावेदारी करते हुए निदेशक बनने की कोशिश कर रहे है। चर्चा है कि डा. मालवीय अपने कार्यकाल के दौरान संस्थान की उपलब्धता आैर मुकाम पर पहुंचाने की दुहाई दे रहे है। उधर शासन स्तर पर निदेशक पद के साक्षात्कार शुरू चयन करने की तैयारी कर ली गयी है। नये निदेशक पद के लिए साक्षात्कार के लिए कमेटी का गठन किया जा रहा है। बताया जाता है कि यह कमेटी तेरह या चौदह तारीख से निदेशक पद के दावेदारों को अपने मानकों की कसौटी पर परखेगी। इसके बाद नये निदेशक के नाम की घोषणा शासन स्तर से कर दिया जाएगा।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleडायलिसिस बंद एचआईवी मरीज बेहाल
Next articleसीएम पहुंचे पीजीआई, लिया विधायक का हालचाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here