लखनऊ। महानिदेशालय में भेदभाव की नीति के तहत अनावश्यक रूप से कर्मचारियों को निलम्बित करने सहित अन्य मांगों को लेकर आज मिनिस्ट्रीयल संवर्ग ने आधे दिन का कार्यबहिष्कार किया। चिकित्सा,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन ने तहत किये गये कार्यबहिष्कार में सभी ने मेनगेट पर एकत्र होकर प्रदर्शन किया। सभी ने एक मत से चेतावनी दी है कि अगर मांगे पूरी नहीं हुए आधे दिन का कार्यबहिष्कार जारी रहेगा आैर अनिश्चितकालीन हड़ताल भी की जा सकती है।
एसोसिएशन के महामंत्री संजय कुमार रावत ने बताया कि महानिदेशालय में कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। कर्मचारियों की पूर्व मांगों में महानिदेशालय में सभागार की स्थापना, विधि सेल का सुद्ढीकरण, लिपिक संवर्ग के दो मुख्य पदों मुख्य प्रशासनिक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पर्येवेक्षीय कार्यो का निर्धारण किया जाना है। इसके अलावा कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार से प्रताडि़त किया जा रहा है। सभी एक मत से निर्णय लेते हुए आज महानिदेशालय मेन गेट पर आधे दिन का कार्यबहिष्कार करते हुए प्रदर्शन किया।
आधे दिन का कार्यबहिष्कार होने से महानिदेशालय में काम -काज प्रभावित रहा। एसोसिएशन का कहना है कि आधे दिन का कार्यबष्किार जारी रहेगा। अगर महा निदेशालय के अधिकारियों ने अगर जल्द ही मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो पूर्णकालीन हड़ताल की जाएगी। प्रदर्शन में अध्यक्ष हनुमान प्रसाद यादव, सरक्षंक रामकुवंर , उपाध्यक्ष राम सेवक यादव, जितेद्र नाथ, कौशल कुमार तथा एमएल तिवारी आदि ने सम्बोधित किया।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.