बिहार को समय सीमा में कालाजार, टीबी से मुक्त कराएंगे : सुशील मोदी

0
728

पटना – बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अपनी अमेरिका यात्रा के क्रम में मंगलवार को एटलांटा शहर में स्वयंसेवी संस्था केयर इंडिया व सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (सीडीसी) के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय पहुंचे। इस क्रम में वहां संबंधित अधिकारियों से चर्चा के दौरान मोदी ने कहा कि वर्ष 2020 तक कालाजार और वर्ष 2025 तक टीबी को पूरी तरह समाप्त करने के लक्ष्य को लेकर बिहार काम कर रहा है।

Advertisement

मोदी ने अमेरिका से जारी एक बयान में बताया कि बिहार में वर्ष 2010 में कालाजार के मरीजों की संख्या जहां 23,084 थी, वहीं अक्टूबर, 2018 तक यह संख्या घटकर 3012 तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि राज्य के मात्र 21 प्रखंड इससे प्रभावित हैं जो सभी सारण प्रमंडल के तीन जिलों के अंतर्गत आते हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वर्ष में दो बार प्रभावित क्षेत्रों में दवा का छिड़काव करवा रही है तथा प्रत्येक मरीज को मुत दवा के अतिरिक्त 7,100 रुपये की आर्थिक सहायता दे रही है। मोदी ने आगे कहा, “बिहार के मुजफ्फरपुर में दो वर्ष पूर्व इंसेफ्लाइटिस की संभावित बीमारी से बड़ी संख्या में बच्चों की मृत्यु के बाद अमेरिका से सीडीसी की एक टीम बिहार आई थी। सीडीसी के सहयोग से संक्रामक बीमारियों के अध्ययन के लिए बिहार सरकार ने नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में दो एकड़ जमीन उपलबध कराई है, जहां बिहार राज्य सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल स्थापित किया जाएगा।“

टीबी बीमारी की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि टीबी उन्मूलन के लिए देश में पहली बार बिहार में निजी क्षेत्र के चिकित्सकों द्वारा टीबी की पहचान कर मरीजों को मुफ्त में दवा दी जा रही है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleनर्सों ने नियुक्ति की मांग को लेकर स्वास्थ्य भवन को घेरा
Next articleकमलनाथ के बयान का अखिलेश ने किया विरोध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here