लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में अब एलोपैथ के साथ ही आयुर्वेद और होम्योपैथ (आयुष विधि) से भी मरीजों को इलाज मिल सकेगा। सोमवार को आयुष सेवा का उद्घाटन केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद येसो नाइक करेंगे। इसके बाद मरीजों का प्राथमिक उपचार में आयुष से भी इलाज दिये जाने की कवायद की जाने पर विचार चल रहा है।
बताते चले कि केजीएमयू कुलपति प्रो. एम एल बी भट्ट ने धनवंतरि जयंती पर यूपी के आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी से आयुष ओपीडी चलाने की प्रस्ताव दिया था। इस पर मंत्री ने सहमति दे दी थी।
आयुष ओपीडी के बेहतर संचालन के लिए आयुर्वेद और होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज से भी सहायता ली जाएगी। यहां की ओपीडी में पंचकर्म यूनिट भी शुरू की जाएगी। कल आयोजित कार्यक्रम में साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयुष सेवा का स्थापना कार्य कराया जाएगा। आरोग्य भारती और केजीएमयू इसका संचालन करेंगे। इसके उद्धाटन कार्यक्रम में यूपी के आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी, मुकुट बिहारी वर्मा, आशुतोष टंडन मौजूद रहेंगे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.