इंडोस्कोपी मशीन खराब, मरीज परेशान

0
950

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्याल के सर्जिकल गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग में इंडोस्कोपी मशीन पिछले 16 दिन से खराब चल रही है, जिसकी वजह से मरीजों का हाल बेहाल है। विभाग के डाक्टर मरीजों को जांच के लिए मेडिसिन गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग में भेजा जा रहा है। इस कारण जांच के लिए एक महीने की वेटिंग चल रही है। बताते है कि मशीन के ठीक होने पर लगभग 15 दिन का वक्त लग सकता है।

सर्जिकल गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग में इंडोस्कोपी मशीन खराब होने की वजह से अधिकांश मरीजों को बाहर प्राइवेट जांच करानी पड़ रही हैं। जिसमें मरीजों का आर्थिक दोहन हो रही है। केजीएमयू में जहां पर तीन से पांच सौ रूपए में इंडोस्कोपी होती है, वहीं बाहर पैथालॉजी सेंटर जांच के लिए ढाई हजार रुपये तक वसूल रहे हैं। समय पर इलाज कराने के लिए मरीज बाहर जांच कराने को मजबूर हैं।

Advertisement

वहीं मेडिसिन गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग में इंडोस्कोपी के मरीजों की भीड़ दोगुनी हो गई है। करीब एक महीने तक की लंबी वेटिंग चल रही है। मीडिया प्रभारी डॉ. संतोष कुमार के मुताबिक तकनीकी दिक्कतों की वजह से मशीन नहीं चल रही है। मशीन को दुरूस्त कराया जा रहा है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous article105 टीमें भाग लेगी सुब्रातो कप में
Next articleफिटनेस पेशेवरों के लिए आरईपी-इंडिया का गठन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here