लखनऊ। यूनानी स्कॉलर्स एसोसिएशन के दूसरे अंतरराष्ट्रीय यूनानी सेमिनार का आयोजन किया गया। कुर्सी रोड स्थित सीआरआईयूएम आडीटोरियम आयोजित कार्यक्रम में आर्थराइटिस सहित अन्य विभिन्न बीमारियों पर शोध पत्र प्रस्तुत किया गया।
जर्मनी के ट्रेडिशनल सिस्टम ऑफ मेडिसिन के साइंटिफिक निदेशक डा. आमिना अतहर ने इब्त- सीना के तरीका ए- इलाज पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने कई तकनीक जानकारी दी। सेमिनार में डा. के एम मुबश्शिर ने सीपीसीआर पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डा. जुहैर कमाल ने अपना शोध पत्र मैनेजमेंट ऑफ हाइपर यूरीसीमिया एंड गाउटी आर्थराइटिस बाई यूज आफ यूनानी पर जानकारी दी।
सेमिनार में डा. आमिर जमाल, डा. खुर्शीद राइनी, डा. रियाजुद्ीन, डा. अयाज अहमद, डा. अरशद शफी उस्मानी, डा. मुख्तार अहमद, डा. परवेज, डा. जमाल अहमद अख्तर, डा.अनवर सईद, डा. वहीद आैर डा. जुहैर कमाल किदवई उपस्थित थे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.