महिला डॉक्टर की गला रेतकर हत्या

0
972

न्यूज। महिला डाक्टर की हत्या से गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। यहां बृहस्पतिवार को अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेत कर एक महिला डॉक्टर की हत्या कर दी। महिला डॉक्टर का शव उसी के क्लीनिक में खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि 14 सी न्याय खंड-2 निवासी सरला (43) का मकनपुर गांव में एक क्लीनिक था। जब वह क्लीनिक से शाम सात बजे तक घर नहीं लौटीं तो उनके पति संजूनाथ ने उन्हें फोन किया। पुलिस ने बताया, सरला का फोन बंद था। सरला जब देर रात घर नहीं आयीं तो संजूनाथ उनके क्लीनिक पहुंचे जहां सरला लहूलुहान हालत में पड़ी थी।

पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची तब तक सरला की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस अधीक्षक (सदर) श्लोक कुमार ने बताया कि महिला के गले, पेट आैर पैरों पर चोटों के निशान हैं। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleजीका का आंकड़ा, राजस्थान में बढकर 50
Next articleस्पॉटलैम्पई ने लावा की पेशकश बिजी बिजी ट्रैक को किया लांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here