लखनऊ – रायबरेली की रेल दुर्घटना में घायलों को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। यहां पर इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गयी थी, जबकि अन्य घायलों की हालत में सुधार हो रहा था। डाक्टरों ने हालत में सुधार होने पर तीन मरीजों की डिस्चार्ज कर दिया गया। फ्रेक्चर होने के कारण अभी राजू व पिंटू भर्ती रहेंगे।
केजीएमयू के आपदा प्रबंधन वार्ड में रेल हादस में घायल मरीजों का इलाज किया जा रहा था। यहां पर छह में एक मरीज की हालत बिगड़ने पर क्रिटकल केयर यूनिट में भर्ती किया गया था। जहां पर उसकी मौत हो गयी। इसके अलावा रसिक लाल, उसका बेटा चमन व पत्नी सुनीता का इलाज चल रहा था। हालत में सुधार होने पर आज डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके अलावा राजू व पिंटू की कई जगह मल्टीपल फ्रेंक्चर होने के कारण सर्जरी की गयी। इस कारण अभी उन्हें डिस्चार्ज नहीं किया जा रहा है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.












