76 के हुए बालीवुड शंहशाह अमिताभ बच्चन

0
946

न्यूज। बालीवुड के शहंशाह और पद्म विभूषण से सम्मानित अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपना 76वां जन्मदिन मनाया। अपने जन्मदिन के अवसर पर श्री बच्चन ने अपने बंगले में खड़े होकर वहां उपस्थित प्रशंसकों का अभिवादन किया।
श्री बच्चन का फिल्म उद्योग से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं था, लेकिन उनकी रूचि अभिनय की ओर थी और इसी लगन के कारण वह फिल्म उद्योग में कई परेशानियों के बाद भी डटे रहे।

Advertisement

उन्होंने अपने सिने करियर की शुरुआत ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म’सात हिंदुस्तानी”से की थी इसके बाद उन्होंने 1971 में राजेश खन्ना के साथ फिल्म’आनंद”में काम किया। इस फिल्म के लिए उन्हें पहला फिल्म फेयर अवार्ड मिला। इसके बाद उन्होंने’परवाना’,’रेशमा और शेरा’,’गुड्डी”और’बावर्ची”जैसी फिल्मों में काम किया। साल 1973 में
आई फिल्म’जंजीर”उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई और इस फिल्म के बाद उन्हें एंग्री यंग मैन कहा जाने लगा।
‘ट्रेजेडी किंग”दिलीप कुमार के साथ उन्होंने 1982 में आई फिल्म शक्ति में काम किया था।

अमिताभ और जया की पहली मुलाकात फिल्म गुड्डी के सेट पर हुई थी। दोनों की मुलाकात फिल्मकार ऋषिकेश मुखर्जी ने करवाई थी। इसके बाद 1973 में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने एक साथ फिल्म जंजीर में काम किया था। कहा जाता है इसी फिल्म के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया था। खबरों के मुताबिक दोनों सितारे इस फिल्म के बाद छुट्टी मनाने के लिए विदेश जाना चाहते थे लेकिन अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन ने साफ कह दिया कि वे अगर जया के साथ विदेश जाना चाहते हैं तो पहले उन्हें जया से शादी करनी होगी। पिता की बात मानकर अमिताभ बच्चन ने एक सादे समारोह में तीन जून 1973 को शादी कर ली।

रेखा और अमिताभ बच्चन को जोड़ी को रूपहले पर्दे पर खूब सराहा गया और दोनो ने’मि. नटवरलाल’,’सुहाग’,’गंगा की सौगंध’,’खून पसीना’,’नमक हराम”और’सिलसिला”जैसी फिल्मों में काम किया। फिल्म सिलसिला को श्री बच्चन के जीवन पर आधारित फिल्म माना जाता है। अमिताभ बच्चन की चर्चित फिल्मों में जंजीर, नमक हराम, रोटी कपड़ा और मकान, दीवार, कभी कभी, हेराफेरी, अमर अकबर एंथोनी, खून पसीना, परवरिश, कसमें वादे, ािशूल, डॉन, मुकद्दर का सिकंदर, मि0 नटवरलाल, काला पत्थर, सुहाग, लावारिस, सिलसिला, कालिया, सत्ते पे सत्ता, नमक हलाल, शराबी, खुद्दार, शक्ति, अग्निपथ, मोहब्बतें, एक रिश्ता, कभी ख़ुशी कभी ग़म, आंखें, अक्स, कांटे, बागबान, खाकी, वीर – जारा, ब्लैक, सरकार और कभी अलविदा न कहना आदि प्रसिद्ध फिल्में शामिल है।

उनकी आनेवाली फिल्म’ठग्स ऑफ हिंदोस्तान”है जिसमें वे आमिर खान और कैटरीना कैफ के साथ नजर आयेंगे।
श्री बच्चन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। उन्होंने कई अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भी पुरस्कार जीते हैं। उन्हें 15 फिल्मफेयर अवार्ड मिले हैं और 41 बार नामित भी हुए हैं। उन्हें वर्ष 2001 में पद्म भूषण
और 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleतितली ने ढाया कहर, आठ की मौत
Next articleहोगी नये डाक्टरो की तैनाती, शाम को चलेगी ओपीडी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here