3540 बच्चों को फर्स्ट एड का प्रशिक्षण दे बनाया दूसरा विश्व कीर्तिमान

0
992

लखनऊ। भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान मेला (आईआईएसएफ) के तीसरे दिन रविवार को दूसरा कीर्तिमान बनाया गया। यहां एक साथ 3540 बच्चों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण देकर मेले का दूसरा विश्व कीर्तिमान बनाया। पांच अक्टूबर से चल रहे चार दिवसीय मेले में यहां के विभिन्न स्कूलों के 3540 बच्चों को एक साथ प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण रेडक्रॉस की मदद से दिया गया। बताते चले कि शनिवार को जीडी गोयनका स्कूल में 550 बच्चों ने एक साथ एक ही स्थान पर सर्वाधिक बच्चों द्वारा डीएनए निकालने का रिकॉर्ड बनाया था।

Advertisement

उन्होंने केले का डीएनए निकालकर अमेरिका के सीएटल शहर में वर्ष 2017 में बना रिकॉर्ड तोडा था। सबसे ज्यादा बच्चों को एक साथ प्राथमिक उपचार के प्रशिक्षण का पिछला रिकॉर्ड संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबुधाबी में इसी साल 18 अप्रैल को बनाया गया था जहॉ 2582 बच्चों ने हिस्सा लिया था। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ हर्षवद्र्धन ने गिनीज वल्र्ड रिकार्डस के एडजुडिकेटर रिषिनाथ से प्रमाणपत्र ग्रहण करने के बाद कहा कि लखनऊ के बच्चों ने इस विज्ञान मेले में दो विश्व कीर्तिमान बनाये हैं, जिसके लिए पूरे देश को उन पर और उनके शिक्षकों पर गर्व है। उन्होंने कहा कि यह आईआईएसएफ का चौथा संस्करण है और इसमें अब तक चार विश्व कीर्तिमान बन चुके हैं।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleजेनेरिक क्लीनिक उपकरणों के बारे में सोचने की जरूरत : डॉ भार्गव
Next articleजीका वायरस राजस्थान में, मचा हड़कम्प

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here