वाह… ऐसे काम करती है आंख की पुतली

0
1413

लखनऊ । इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल तहत कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हेल्थ कॉक्लेव महिला शिशु स्वास्थ्य प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र बनी है। यहां पर गर्भावस्था से लेकर जन्म लेने तक तथा शिशु व मां को होने वाली विभिन्न बीमारियों से बचाव व जागरूकता बढाने की जानकारी प्रदर्शनी में दी गयी है। प्रदर्शनी का खास आकर्षण इलेक्ट्रानिक मच्छर आैर आंख की पुतली के सैर करना बना हुआ है। लोगों को बीमारियों देने के लिए विभिन्न बीमारियों की डिजीज पर 45 की फिल्म दिखायी जा रही है। यही नहीं कई दिनों तक चलने वाले कॉक्लेव में विभिन्न स्कूलों व ग्रामीण स्कू लों के बच्चों का हेल्थ चेकअप भी कराया जाएगा।

Advertisement

अटल बिहारी कन्वेंशन सेंटर के हाल में प्रवेश करने से एक किनारे इलेक्ट्रानिक मच्छर पंख फड़फड़ा दिखता है। काफी बड़े मॉडल आकार का यह मच्छर लोगों को आकर्षित कर रहा है। यह मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचाव की करने के लिए जागरूक करने का संदेश देता है। सेंटर में काले कपड़ों के बीच एलईडी बोर्ड पर ज्यादातर बने पोस्टर लोगों को सहज ही आकर्षित कर रहे है। महिला शिशु स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्रदर्शन दे दी है। शिशु को कैसे वार्मर पर रखा जाता है आैर शिशु को कैसे विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाया जा सकता है। विभिन्न प्रकार की बीमरियों से बचाव के लिए क्या करे आैर कब करें। अवसाद से बचने के लिए फिल्मी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का एलईडी पोस्टर भी लोग देखने के लिए बरबस रूक जाते है।

यही पर रेलवे लाइन की पटरी पर आत्म हत्या करने के बाद पड़े शव को देखने के लिए रुकते है। झांकी को सजीवस्तर को प्रस्तुत करने की कोशिश की गयी है। इसमें आत्महत्या के शव की पहचान करने के लिए कौन- कौन सी जांच की जाती है। इसकी जानकारी दी गयी है। प्रदर्शनी में सबसे अधिक आकर्षित करने वाली कृत्रिम अंाख की पुतली है। फाइबर आैर केबल के अलावा अन्य साधनों का प्रयोग करके आंख को देखने की क्रिया कैसे करती है। यह बताया गया है कि लोगों आंख के अंदर सैर भी करते सकते है। अंदर लेंस भी लगा है। त्रिवेंद्रम से आये क्यूरेटर अजीत बताते है कि प्रदर्शनी की थीम हेल्थ को देखते हुए कुछ नया करते हुए लोगों को आकर्षित करने की कोशिश की गयी है। सह संयोजक भालेन्द्र ने बताया कि पांच से ज्यादा ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया जाएगा। यह शिविर में केजीएमयू के विशेषज्ञ डाक्टर भाग लेगंे। इसके अलावा संगोष्ठी करके विभिन्न बीमारियों की जानकारी दी जाएगी। जिसमें देश के विशेषज्ञ भाग लेगे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleयहां जू. डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज बेहाल
Next articleकेजीएमयू के सुरक्षा गार्डो ने काटा बवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here