लखनऊ । बलरामपुर हाॅस्पिटल के ओपीडी काॅमप्लेक्स में उस वक्त लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया । जब दोपहर करीब 1ः30 बजे एक युवक हाॅस्पिटल पहुंचा और जबरन पर्चा बनाने की बात कहने लगा । जिसके बाद बताया जा रहा है कि जब वहां पर बैठे आईटी सेल के कर्मचारी ने पर्चा बनाने से मना किया तब युवक ने आक्रोश में आकर उसने आईटी सेल में लगी कांच में तोड़फोड़ शुरु कर दिया । वहीं वहां पर मौजूद गार्डाें ने किसी तरह माहौल को शांत कराते हुए उस युवक को पकड़ कर पुलिस को सूचना दिया . बताया जाता है यह युवक अपने दोस्त को इलाज कराने के लिए आया था और देर हो जाने पर पर्चा बनवाने की जिद कर रहा था ताकि अपने दोस्त का इलाज करा सके.
वहीं सीनियर आॅपरेटर सोनू कुमार का कहना है कि एक युवक 1ः00 बजे के बाद दिखाने आया था लेकिन देरी से आने के कारण उसका पर्चा नहीं बनाया गया। जिससे उसने आक्रोश में आईटी सेल में लगी कांच में तोड़फोड़ शुरु कर दी तभी उसके हाथ में चोट लग गई और वह लहूलुहान हो गया। जिसके बाद आईटी ने सिक्योरिटी को सूचना दिया वहीं मौके पर पहुंचे सिक्योरिटी गार्डाें ने उसे पकड़ कर मामला शांत कराया।
बलरामपुर निदेशक ड़ाॅ. राजीव लोचन ने बताया कि एक युवक द्वारा आईटी सेल में तोड़फोड़ की थी जिसमें वह घायल भी हो गया है । साथ ही कहा की उस युवक ने उस कांच को बदलवाने की बात कही है । इसी कारण उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है । अगर फिर भी उसने इस कांच को नहीं बदलवाया तो उस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.