लखनऊ – केजीएमयू के नाम के साथ एक और उपलब्धि जुड़ गयी। चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रास्थोडॉन्टिक्स विभाग को पिछले दिनों पुरस्कृत करते हुए आईएसओ 9001 प्रमाण पत्र दिया है। विभागाध्यक्ष प्रो. पूरन चन्द्र ने बताया कि आईएसओ 9001 का प्रमाणपत्र मिलना विभाग के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि विभाग चिकित्सा, एवं रिसर्च के क्षेत्र में विश्व स्तरीय मानक बनाने का प्रयास करेगा।
उन्होंने कहा उपलब्धि के लिए चिकित्सकों के साथ कर्मियों एवं छात्रों का भी योगदान है। विभाग का प्रयास है कि हम प्रास्थोडॉन्टिक्स के क्षेत्र में एक उच्च प्रशिक्षित योग्य दंत चिकित्सक तैयार करें तथा मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा सकें।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.















