लखनऊ। पीजीआई के समकक्ष वेतन की मांग पूरी न होने पर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय रेजीडेंट डाक्टरों ने शनिवार को करीब दो घंटे आशिंक रूप से काम काज ठप करके प्रशासनिक कार्यालय का घेराव करके प्रदर्शन किया। रेजीडेंट डाक्टरों के दो घंटे काम काज ठप रहने से ट्रामा सेंटर सहित अन्य विभागों में अफरा-तफरी मच गयी। रेजीडेंट डाक्टरों ने चेतावनी दी है कि अगर मांगों कर कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो मंगलवार से काम काज ठप करके हड़ताल की जाएगी।
केजीएमयू के रेजीडेंट डाक्टर लम्बे अर्से से पीजीआई के समकक्ष वेतनमान की मांग कर रहे है। वेतनमान के लिए कई बार कई चरणों में आंदोलन करके के बाद भी उनकी मांग पूरी नहीं हो रही है। रेजीडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन का कहना है कि मंत्री से लेकर शासन तक सभी ने वार्ता करके आश्वासन तो दिया, लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की है। डाक्टर्स से लेकर कर्मचारियों तक सभी के वेतन पीजीआई के समकक्ष हो गये है, लेकि न उनकी किसी भी स्तर पर नहीं सुना जा रहा है। उन्होंने बताया कि लगातार पत्र लिखा जा रहा है। मांग पूरी न होने पर रेजीडेंट डाक्टर्स आज आक्रोशित हो गये। वह कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट से मिलने पहुंचे।
वहां पर कु लपति के न मिलने पर कुलसचिव कार्यालय पहुंचे आैर वहां पर प्रदर्शन कर किया। इस दौरान काफी संख्या में रेजीडेंट पहुंच गये। बताया जाता है कि इनमें काफी संख्या में ड¬ूटी पर नहीं थे , फिर भी अपने साथियांें के प्रदर्शन की जानकारी पाकर पहुंच गये। इससे उनके हड़ताल पर जाने की चर्चा फैल गयी आैर अफरा-तफरी मचने लगी। सबसे पहले तो ट्रामा सेंटर में लोग एक दूसरे पूछने लगे कि क्या रेजीडेंट हड़ताल पर चले गये। इसके बाद विभागों में भी गहमा- गहमी मच गयी। रेजीडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं ंहोती है तो मंगलवार से सभी रेजीडेंट हड़ताल पर जा सकते है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.











