नयी तकनीक से यह सर्जरी है आसान…

0
968

लखनऊ। गोमती नगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान आयोजित डेंटल शो में डेंटल सर्जरी के अत्याधुनिक उपकरणों के अलावा विशेषज्ञ सर्जरी की नयी तकनीक की जानकारी दे रहे है। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में ओमान से आये डेंटल सर्जन ने पेनलेस रूट कैनाल माइक्रोस्कोप से करने तकनीक सिखायी, तो गांवों में जाकर लोगों को डेंटल हाइजिन की जानकारी व इलाज करने का अभियान चला रहे दिल्ली के डा. सुमित दुबे ने भी बीमारियों के बारे में बताया।

Advertisement

डेंटल शो में लगाये स्टालों में दूर-दराज क्षेत्रों से आये डेंटल डाक्टरों ने नयी तकनीक के उपकरणों को देखा आैर जांचा परखा। इसके अलावा खरीददारी भी की। यहां पर आयोजित कार्यशाला में ओमान से आये डेंटल सर्जन डा. विरेश चोपड़ा ने नयी तकनीक से रूटकैनाल करने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मैग्नीफिकेशन के माइक्रोस्कोप तकनीक से रूट कैनाल करने से तत्काल बेहतर परिणाम मिलता है। उन्होंने बताया कि माइक्रोस्कोप से यह स्पष्ट होता है कि आप दांत में कहां पर क्या कर रहे है। ऐसे में तीन से चार सेंटिग में होने वाली रूट कैनाल को एक ही दिन में किया जा सकता है। माइक्रोस्कोपी तकनीक से मरीज को दर्द रहित रूट कैनाल हो सकती है। उन्होंने बताया कि मरीज को भी अगर किसी प्रकार की दिक्कत है तो डाक्टर से परामर्श लेना चाहिए।

दिल्ली से आये डा. सुमित दुबे ने बताया कि दांतों में किसी भी प्रकार की बीमारी का इलाज तो कहीं भी कराया जा सकता है आैर जागरूक भी रहते है। परन्तु गांवों में लोग दांतों की बीमारियों के प्रति ज्यादा जागरूक नही होते है। वह दांत दर्द होने पर उसे उखड़वाना ही बेहतर समझते है। वहां पर मुंह के कैंसर के प्रति भी लोग जागरूक नही होते है। उन्होंने बताया कि तम्बाकू का सेवन लगातार करते रहते रहने से मुंह तक नही खुल पाता है। इलाज कराने से लेकर सर्जरी कराने के शुल्क नही होता है। उन्होंने बताया कि गांवों में हफ्ते के शनिवार व रविवार को वह इलाज के लिए जाते है।

ज्यादातर वह निकट के सरकारी अस्पतालों में डेंटल सर्जन के पास जाने के लिए परामर्श देते है। वह खुद भी डाक्टरों से बात करके इलाज में मदद के लिए कहते है। उन्होंने बताया कि लखनऊ में उन्हें केजीएमयू के डेंटल यूनिट के डा. यूएस पाल व डा. लक्ष्य यादव ग्रामीण क्षेत्रों की मदद करने में आगे रहते है। कार्यक्रम में अन्य विशेषज्ञों ने भी दांतों के इलाज करने की जानकारी दी।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleयहां सभी संगठन एक मंच पर
Next articleडब्ल्यूएचओ ने की मोदी के इस अभियान की प्रशंसा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here