लखनऊ। बरसात में मोहल्ले ही अस्पतालों में भी पानी भर रहा है। शुक्र वार को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के न्यू ओपीडी के बेस मेंट में पानी भर गया। इसी तल पर फार्मेसी, रिकार्ड रूम, फिजियोथिरेपी विभाग है। पानी भरने से काफी उपकरण व सामान भीग गया। मरीजों को पानी में भीगते हुए फीजियोथिरेपी विभाग में जाना पडा।
आज सुबह जब न्यू ओपीडी के इन विभागों में कर्मचारी पहुंचे तो देखा कि पानी भरा है।
सामान और दवाएं रैंक में होने के कारण अधिक नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस बात की जानकारी होने पर पानी निकलवाया गया। ओपीडी के प्रभारी ने पूरे भवन का दौरा कर खामियों को देख कर निर्माण निगम के अधिकारियों को बुला कर इसे ठीक करने का निर्देश दिया। एक साल पहले ही न्यू ओपीडी हैंड ओवर हुआ है, लेकिन निर्माण की गुणवत्ता में कमी के कारण यह परेशानी खड़ी हुई।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.











