गाड़ी मेंं हुई डिलीवरी, डफरिन अस्पताल में नहीं किया इलाज

0
642

लखनऊ। दुबग्गा क्षेत्र के पास शनिवार को दर्द से तड़पती गर्भवती महिला का प्रसव निजी वाहन में हो गया। आनन- फानन में तीमारदार उसे लेकर डफरिन अस्पताल पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि डफरिन अस्पताल की डॉक्टरों ने महिला को प्राथमिक उपचार तक नहीं किया आैर क्वीन मेरी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। यही नहीं महिला मरीज को एंबुलेंस तक जाने के लिए दिया गया। तीमारदार किसी तरह मरीज को लेकर क्वीनमेरी अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचा, जहां पर डॉक्टरों ने जच्चा-बच्चा को भर्ती कर लिया। डॉक्टरों का कहना है जच्चा-बच्चा की हालत में सुधार है।

Advertisement

सीतापुर निवासी धीरेंद्र अपनी पत्नी धनदेवी (26) को शनिवार शाम प्रसव पीड़ा होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद हालत गंभीर बताते हुए महिला को लखनऊ के डफरिन अस्पताल रेफर कर दिया। पति निजी वाहन किराए पर लेकर प्रसूता को लेकर निकला। दर्द से तड़पती प्रसूता का रात करीब आठ बजे दुबग्गा चौराहे पास निजी वाहन में प्रसव हो गया। आनन- फानन में किसी तरह उसे डफरिन अस्पताल लेकर पहुंचे।

परिजनों का आरोप है कि इमरजेंसी में बैठे डॉक्टर ने महिला मरीज की हालत गंभीर बताते हुए बिना एंबुलेंस क्वीन मेरी ले जाने के लिए कह दिया। इसके बाद निजी वाहन से जच्चा-बच्चा को क्वीनमेरी अस्पताल में भर्ती कराया है। डॉक्टरों का कहना है कि खून अधिक बहने से महिला की हालत गंभीर हो गई थी । द्मद्म

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleयहां सीढियां चढ़ने में रो दी प्रसूताएं, बेहाल हो गये तीमारदार
Next articleयहां गरम पानी से नहीं बर्फ से करे सिकाई…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here