पीजीआई नर्सो ने रीता बहुगुणा जोशी को दिया ज्ञापन

0
946

लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई नर्सिग स्टाफ एसोसिएशन ने कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी से मिल कर संविदा पर तैनात नर्सेज एवं दूसरे कर्मचारियों को एम्स दिल्ली के समान वेतन देने की मांग है। एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा शुक्ला और महामंत्री सुजान सिंह सहित अन्य लोगों ने इनसे मुलाकात कर ज्ञापन देकर अनुरोध किया वह मुख्यमंत्री से मिल कर संस्थान के कर्मचारियों के समस्याओं के प्रति अवगत कराएं ।

Advertisement

जल्दी से जल्दी निराकरण भी कराएं। इसके अलावा संस्थान की 2011 की नियमावली में बदलाव की मांग भी की कहा कि नियमावली के कारण संस्थान के कर्मचारियों और अधिकारियों को एम्स के समान सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। इसकी वजह से एम्स से समतुल्यता भी धीरे-धीरे समाप्त हो रही है। इसके अलावा नर्सेज के पद नाम में बदलाव की मांग की है। बताया कि नियमावली में बदलाव के संस्थान प्रशासन ने समिति का गठन किया था लेकिन रिपोर्ट नहीं भेजी गयी है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleयह घड़ी बोलेगी आपकी नींद कैसी है…
Next articleवायरल हेपेटाइटिस की मुफ्त दवा और टीका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here