लिफ्ट का दरवाजा पीटते रहे तीमारदार, सुनने में लगे 25 मिनट

0
737

लखनऊ । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के शताब्दी अस्पताल फेज दो में दोपहर में लिफ्ट फंसने से मरीज व तीमारदार बेहाल हो गये। लगभग 25 मिनट तक लिफ्ट फंसी रही आैर अंदर बंद लोग चिल्लाते रहे। बाहर खड़े तीमारदारों ने जब सुरक्षागार्डो को लिफ्ट फंसे होने की जानकारी दी, तब कही जाकर लिफ्ट को खोला जा सका।

Advertisement

शताब्दी अस्पताल फेज – दो आज दोपहर में पीछे की तरफ की लिफ्ट नम्बर दो अचानक नीचे आते हुए फं स गयी। लिफ्ट में अंदर तीमारदार व मरीज दोनों थे, लिफ्ट बंद हो जाने पर मरीज बेहाल होने लगे आैर तीमारदार इमरजेंसी सायरन बजाने लगे। इतनी तेज आवाज होने के बाद भी लिफ्ट मैन व सुरक्षागार्ड ध्यान नहीं दे रहे थे। अंदर बंद लोग लिफ्ट को पीटने लगे आैर चीखने चिल्लाने लगे। इस नीचे खड़े लिफ्ट के बाहर तीमारदार भी चिल्लाने लगे आैर सुरक्षा गार्डो को आवाज देने लगे।

इसके बाद भागते हुए सुरक्षा गार्ड पहुंचे आैर वह लिफ्ट मैन को तलाशने लगे। इसके बाद लिफ्ट मैन भागते हुए पहुंचा आैर लिफ्ट को ऊपर फ्लोर पर जाकर खोला। इस बीच अंदर बंद तीमारदार व मरीज बेहाल हो गये थे। वहां पर खड़े तीमारदारों ने बताया कि वहां पर अक्सर लिफ्ट बंद हो जाती है आैर लिफ्टमैन जल्दी नहीं आता है। सुरक्षागार्ड भी गेट पर खड़े रहते है कोई सुनवाई नही होती है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous article24 इलाज के लिए इनका यहां रहना आवश्यक …
Next articleडा. केके सिंह की बर्खास्तगी का आदेश रद्द

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here