लखनऊ। अब कैंसर के इलाज करने वाले कार्ड पर ही मरीजों का नि:शुल्क दांत लगाने की योजना है। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। जल्द ही ‘रे ऑफ होप (उम्मीद की किरण)’ थीम के तहत सस्ता इंप्लांट खरीदने के लिए तकनीकी विश्वविद्यालयों के साथ बातचीत की अंतिम दौर में है। यह जानकारी सोमवार को डेंटल विभाग के ओरल एंड मैक्सीलोफेसियल सर्जरी के डॉ. यू एस पाल ने कार्यशाला में दी।
उन्होंने बताया कि मुंह के कैंसर मरीजों में से 80 फीसदी के दांत और जबड़े निकालने पड़ते हैं। ऐसे में इनको काफी परेशानियां उठानी पड़ती हैं। उन्होंने बताया कि मुंह कैंसर की वजह से अपना दांत और जबड़ा गंवा चुके करीब पांच-छह मरीज महीने में आते हैं। केजीएमयू के इस नये नियम से इनको बड़ी राहत मिलेगी। डॉ. पाल ने बताया कि बदलते खान-पान के कारण यह बीमारियां बढ़ रही हैं। दांत हड्डियों से जुड़े होते है।
इसलिए इन पर भी असर पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि 40 साल की उम्र के बाद की 80 फीसदी महिलाओं की हड्डियां कमजोर हो रही हैं। सुबह देर से उठने की वजह से सूर्य की ताजी रोशनी न लेने से समस्या हो रही है। विटामिन डी इसके लिए बेहद जरुरी हो जाता है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.