स्वास्थ्य शिविर में 332 मरीज का इलाज

0
686

लखनऊ। वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन घंटाघर हुसैनाबाद में किया गया। शिविर का उद्घाटन कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीके बाजपेई ने किया। शिविर में काफी संख्या में बुजुर्गो ने भाग लिया आैर लगभग 332 मरीज इलाज कराने के लिए आये। डॉ. बाजपेई ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में आये बुजुर्ग मरीजों की ईसीजी, ब्लड शुगर तथा ब्लड प्रेशर की निशुल्क जांच की गई। बलरामपुर चिकित्सालय से आये ईसीजी टेक्नीशियन अनिल कुमार कश्यप ने कुल 54 मरीजों की ईसीजी जांच की। शिविर में कुल 332 मरीजों का उपचार किया गया व 123 मरीजों ने अपनी ब्लड शुगर की जांच कराई।

Advertisement

शिविर में समाज कल्याण विभाग की ओर से भी एक शिविर लगाया गया था, जिसमें वृद्धावस्था पेंशन प्रपत्र भरने के विषय में जानकारी दी जा रही थी। यही नहीं इच्छुक लोगों का ऑनलाइन पंजीकरण किया जा रहा था। शिविर में एनसीडी सेल से डॉक्टर यदु तथा जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी योगेश रघुवंशी भी उपस्थित थे। शिविर में बलरामपुर चिकित्सालय के फिजीशियन डॉ. आरएम त्रिपाठी, आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. अजय यादव नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेवा सदन की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंदलीब रिजवी नगरीय प्रा. स्वास्थ्य केंद्र हुसैनाबाद की प्रभारी डॉक्टर फातिमा, सज्जाद बाग से डॉक्टर प्रकाश राजपूत, हो योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर संजय कुमार दुबे, आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. राकेश कुमार वर्मा ने विभिन्न प्रकार के मरीजों को देखकर उपचार किया तथा निशुल्क दवाओं का वितरण किया।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleयहां दौड़ा- दौड़ा कर पीटे गये तीमारदार
Next articleकिडनी से तीन दिन में स्टोन निकालने का दावा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here