इन पर दर्ज हो गैरइरादतन हत्या का ….

0
755

लखनऊ । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय टीचर्स एसोसिएशन ने भी कर्मचारियों की हड़ताल को गलत ठहराते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालना, गैर इरादतन हत्या जैसे कृत्य बताया है। एसोसिएशन ने सीडी में चिह्नित कर्मचारियों कार्रवाई करने की मांग की है। मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि कर्मचारियों पर कार्रवाई करने का दायित्व केजीएमयू कुलसचिव पर ही है।

Advertisement

एसोसिएशन के महासचिव डा. संतोष कुमार ने भेजे गये पत्र में कहा है कि सात जून को की गयी हड़ताल के दौरान केजीएमयू के मेडिकोज, रेजीडेंट द्वारा वीडियो सीडी के साथ साक्ष्य उपलब्ध कराया गया है। जिसमें कर्मचारियों व उनके नेताओं द्वारा परिसर में अराजकता फैलायी है। इस दौरान केजीएमयू प्रशासनिक भवन के शीशे तोड़े, सुरक्षा में तैनात गार्डो के हथियार छीनने के प्रयास किया। यही नहीं पुस्तकालय में पढ़ रहे मेडिकोज के साथ नारेबाजी करते हुए अभद्रता की गयी। बैठक में नारेबाजी करते हुए जुलूस निकालते हुए प्रदर्शन किया गया। यह तथ्य सीडी में दर्शाये गये है।

ऐसे में केजीएमयू के परिनियमावली की धारा 16.5 के तहत शिक्षेणत्तर कर्मचारियों के प्रकरण में कुलसचिव को नियुक्ति प्राधिकारी माना गया है। अनुरोध है कि सीडी में चिंिंह्नत कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के उपरांत अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाए। इसके साथ ही पुलिस में एफअाईआर भी दर्ज करायी जाए।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleयहां 30 जून से कार्य बहिष्कार की चेतावनी
Next articleयहां निकली रक्तदान जागरूकता रैली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here