असलहा लहराने की होगी जांच !

0
1283

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में सेल्बी हॉल के निकट एकत्र हुए कर्मचारी कुलपति के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। बताते है कि कर्मचारी उनके साथी पंकज मौर्या के साथ मारपीट करने वाले एमबीबीएस के छात्र के खिलाफ कार्रवाई के लिए दबाव बना रहे थे। इसी बीच जूनियर डाक्टर भी सेल्बी हॉल के समीप आ गए। दोनों पक्षों के आमने सामने होने पर तीखी नोंक -झोंक हो गयी। बात बढ़ने पर धक्का मुक्की भी हुई आैर इस दौरान वीसी कार्यालय के सेमिनार हॉल के दरवाजे का शीशा भी टूट गया।

Advertisement

धक्का- मुक्की के दौरान शीशा टूटने पर वह कर्मचारी यूनियन के महामंत्री प्रदीप गंगवार के हाथ में लगा, जिससे उनका हाथ कट गया। साथी लोग चोटिल गंगवार को इलाज के लिए बाहर ले गए। इसी दौरान सेल्बी हॉल की छत पर खड़े छात्रों ने हूटिंग करते हुए कर्मचारियों को धमकी दी। कर्मचारियों का आरोप है कि वहां खड़ा एक छात्र हवा में असलहा लहरा रहा था। वार्ता के दौरान कर्मियों ने यह शिकायत केजीएमयू प्रशासन को भी बतायी, लेकिन अधिकारियों ने असलहे की बात को सिरे से नकार दिया। फिर भी आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों केआधार पर जांच कराने की तैयारी शुरु कर दी गयी है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleआठ घंटे की हड़ताल में चार मरीजों की मौत
Next articleवार्ता में आश्वासन ही मिला, ठोस कार्रवाई नहीं हुई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here