निपाह वायरस से अब तक 12 की मौत

0
825

डेस्क। उत्तरी केरल में निपाह वायरस के संक्रमण के कारण इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार भर्ती चल रहे चंद्रगारोथ गांव निवासी वेलेनचेकुट्टी मूसा (62) की बृहस्पतिवार को मौत हो गयी। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र में व्यापक अभियान चलाया हुआ है आैर संदिग्ध मरीजों पर विशेष टीम नजर रखे है।  इससे पहले कोझिकोड और मलप्पुरम जिले में ग्यारह लोगों की मौत हुई थी , उनमें मूसा के दो बेटों सबित और सालिह समेत परिवार के तीन लोग शामिल थे।

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में भर्ती आठ लोगों की स्थिति पर गहन नजर रखी जा रही है। क्षेत्र में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पर्यटकों को केरल के उत्तरी जिलों में जाने की मनाही करते हुये चेतावनी जारी की हैं। चेतावनी में कहा गया है कि अति आवश्यक हो तभी बचाव के नियमों का पालन करते हुए आये।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव राजीव सदानन्दन के अनुसार राज्य के किसी भी भाग में यात्रा पर जाना सुरक्षित हैं, लेकिन फिर भी पर्यटकों को मलप्पुरम , कोझिकोड, वायनाड और कन्नूर जाते समय अतिरिक्त सतर्कतता बरतने की जरुरत हैं। बेहतर यही है कि फिलहाल इन जिलों में यात्रा टाल दी जाये।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने कोझिकोड में शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलायी है। बैठक में मौजूदा स्थिति की गंभीरता को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleआयुष्मान भारत में इलाज की दरें इससे कम होंगी
Next articleडिप्रेशन समय से पहले दिमाग को कर देता है उम्रदराज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here