लखनऊ। गोमती नगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में नई अत्याधुनिक पेट सीटी स्कैन मशीन बृहस्पतिवार को आ गई। करीब 15 करोड़ की लागत से खरीदी गई उपकरण से जांच की सुविधा आसान होगी। यह कैंसर मरीजों की जांच के लिए यह उपकरण बहुत कारगर है। अभी तक यह उपकरण से जांच की सुविधा पीजीआई में ही है। अफसरों का कहना है पेट सीटी स्कैन से जांच के लिए मरीजों को अभी डेढ़ माह का इंतजार करना होगा।
लोहिया संस्थान में अभी तक ही सीटी स्कैन मशीन चल रही थी, जिसमें भी जांच के लिए ओपीडी व वार्ड के मरीजों की जांच के लिए लम्बी वेंटिंग चल रही थी।
मरीजों की जांच समय पर न होने पर यहां डॉक्टर इसी का फायदा उठाकर मरीजोंं को निजी डायग्नोस्टिक सेंटर जांच के लिए भेजते रहते है। निजी क्षेत्र में जांच के लिए कई दफा शिकायत कि या जाता है। कोशिशों के बाद बृहस्पतिवार को संस्थान में पेट सीटी स्कैन मशीन आ गई। निदेशक डॉ. दीपक मालवीय ने बताया कि पेट सीटी स्कैन की सुविधा अभी तक पीजीआई व कमांड हास्पिटल में थी। मशीन को लगाकर शुरू करने में अभी करीब डेढ़ माह का टाइम लग सकता है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.