लखनऊ । होम्योपैथिक महिला डाक्टरों ने मंच से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने का ऐलान किया। देश के विभिन्न राज्यों से रविवार को द्वितीय महिला होम्योपैथिक मीट में गोमती नगर के निजी होटल में एकत्र हुई थी। यहां मीट में राजस्थान, महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तराखंड सहित विभिन्न राज्यों से होम्योपैथी महिला डाक्टर एकत्र हुई। इस अवसर पर फैशन शो सहित विभिन्न प्रतियोगिता का भी अायोजन किया गया।
डा. रेनू महेन्द्र ने कहा कि बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का सिर्फ योजना ही इसे लोगों को जीवन में वास्तविक रूप से उतारना है। उन्होंने कहा कि एक मां ही अपने बेटे को लड़की की इज्जत करने का संस्कार सिखा सकती है। जो कि आगे चल कर उसके जीवन में काम आएगा। डा. ममता ने कहा कि अभी भी बेटी को पढ़ाई से वंचित रखा जाता है। बेटे के आगे नहीं बढ़ने दिया जाता है। ऐसे में इस योजना को अमली जामा पहनाना होगा आैर लोगों को जागरूक करना होगा।
कार्यक्रम में आयोजित फैशन शो का आयोजन डा. वत्सना द्वारा किया गया। फैशन शो में रैम्प पर महिला डाक्टरों ने अपने जलवे बिखेरे। इसमें प्रथम स्थान पर डा. मीना पुष्कर, दूसरे स्थान पर डा. निशी नाथ तथा तीसरे स्थान पर डा. रिंकू श्रीवास्तव रही। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के खेल, डांस तम्बोला, गानों की आनंद डाक्टरों ने लिया। कार्यक्रम का संचालन डा. ममता पंकज ने किया।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.