लखनऊ – चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ ने मांगें पूरी नहीं होने पर हड़ताल की चेतावनी दी है। लखनऊ जिला शाखा ने बुधवार से परिसर में मांगों के पूरा नहीं होने पर बलरामपुर अस्पताल से आंदोलन की शुरुआत कर दी। जिला अस्पताल परिसर में कर्मचारी धरने पर बैठ गये। वार्ड ब्वाय और सफाई कर्मियों की मांगों के पूरा नहीं होने पर आंदोलन करना मजबूरी हो गया। बलरामपुर में संविदा और स्थाई चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की संख्या 500 से अधिक है। इससे पहले राज्य कर्मचारी संघ की एक आपातकालीन बैठक बलरामपुर चिकित्सालय में बुलाई गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि न्याय संगत मांगों के निस्तारण नहीं होने पर शाखा बलरामपुर की ओर से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया जाये। कर्मचारी इस मांग को लेकर धरने पर बैठ गये।
कर्मचारी संघ के नेताओं ने बताया कि चार से 15 अप्रैल तक शाखा बलरामपुर में अपने स्तर से संघर्ष करेगा। 16 अप्रैल से जिला शाखा से जुड़ी अन्य शाखाओं में हड़ताल शुरू कर दी जाय संघ के नेताओं ने बताया कि कर्मचारी कई साल से चिकित्सालयों में सेवा दे रहे हैं। संविदा पर काम करने वाले कर्मचारियों को स्थाई किया जाये। श्रम अधिनियम के तहत जितनी मजदूरी तय है उतनी तो दी जाये। आउटसोर्सिंग पर रखे गये कर्मचारी हटाये जायें। जो कर्मचारी काफी समय से चिकित्सालय में आवास लिये हैं उनके आवास का रखरखाव उनके वेतन से काटा जा रहा है जो गलत है।
इसके अलावा जैसे डॉक्टरों की सेवा की आयु सीमा बढ़ाकर 62 वर्ष कर दी गई है वैसे ही चतुर्थश्रेणी कर्मचारी की भी आयु बढ़ानी चाहिये। इसके अलावा वेतन विसंगतियों को दूर किया जाये। वर्तमान में सीनियर कर्मचारियों के वेतन कम हैं और जूनियरों के अधिक हैं। इससे भी कर्मचारियों में नाराजगी है। 26 अप्रैल से श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय में भी अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो जायेगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.











