यहां फिर हुई मौत… हुआ हंगामा

0
756

लखनऊ । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में मेडिसिन विभाग के गांधी वार्ड में रविवार मरीज की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। परिजनों ने डाक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते जमकर हंगामा किया। वार्ड में हंगामा मचने से अफरा-तफरी मची रही है आैर मरीजों का इलाज लगभग ठप हो गया। हंगामे की सूचना पाकर पुलिस पहुंची आैर परिजनों को समझा-बुझा मामला शांत कराया।

Advertisement

हुसैनाबाद के रहने वाले बादशाह हुसैन (26) को लिवर व किडनी की गंभीर बीमारी की बीते हफ्ते ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। यहां पर हालत में सुधार होने पर यहां से मरीज को गांधी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। परिजनों का आरोप है कि इलाज के बावजूद मरीज की हालत में सुधार नहीं हो रहा था। इलाज पर एक हफ्ते में 40 हजार रुपये से ज्यादा खर्च हो चुके थे। उनका आरोप है कि डॉक्टरों ने बाहर से तमाम दवाएं लिखी जा रही थी। उनका कहना था कि अस्पताल से दवा दिये जाने की कई बार मांग की गयी।

लेकिन दवा की कमी बता कर बाहर से ही दवा मंगायी जा रही थी। परिजनों का आरोप है सीनियर डॉक्टर आये नहीं तो जूनियर डॉक्टरों के भरोसे पूरा इलाज चला। इस दौरान तीमारदारों ने मरीज को प्राइवेट अस्पताल में ले जाने की गुजारिश की लेकिन डॉक्टरों ने उसे रेफर नहीं किया। रविवार को इलाज के दौरान बादशाह ने दम तोड़ दिया। इस पर तीमारदार भड़क उठे। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। इसकी वजह से वार्ड में दूसरे मरीजों का इलाज प्रभावित रहा। करीब आधे घंटे दूसरे मरीजों का इलाज प्रभावित रहा। नाराज तीमारदार मरीज का शव बिना अनुमति के जाने लगे। इस पर उन्हंे रोक दिया गया। इस पर हंगामा हो गया आैर मौके पर पहुंची पुलिस मामला समझा बुझा कर शांत करा दिया।

Previous articleयहां वीगों व पट्टी बांध कर चलती है एम्बुलेंस
Next articleयहां इलाज कम, रेफर होता है बच्चा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here