सीएम ने लिया जानकारी, केजीएमयू में जल्द होगा यह

0
716

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में लेने के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग ने किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में बर्न यूनिट सहित अन्य अधूरे पड़े निर्माण कार्यो को पूरा करने के लिए कवायद शुरू कर दी है। बताते है कि मुख्यमंत्री खुद निर्माण कार्य पूरा होने के बाद उद्घाटन करेंगे। बृहस्पतिवार सुबह प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा ने अधूरे पड़े निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अत्याधुनिक बर्न यूनिट, अंग प्रत्यारोपण यूनिट के साथ स्किल यूनिट के कार्यो का जायजा लिया। निरीक्षण में प्रमुख सचिव ने तय समय पर यूनिट न शुरू होने पर नाराजगी जाहिर की, तो निर्माण कार्य से जुड़े अफसर बजट न होने व अन्य दिक्कतों की पुलिंदा बांधने लगे। प्रमुख सचिव ने अफसरों को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द कार्य पूरा कराए जाने के निर्देश दिए।

Advertisement

एनटीपीसी में ब्वायल फटने के बाद आपदा प्रबंधन के तहत केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में बन रही बर्न यूनिट की याद शासन के अफसरों को आयी थी। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पीजीआई ने बर्न यूनिट न होने का बहाना बताते हुए गंभीर मरीजों का इलाज करने से पल्ला झाड़ लिया था। इसके बाद केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के वरिष्ठ डा. विजय कुमार ने बर्न के मरीजों का इलाज कराने में मदद की थी। मुख्यमंत्री जब केजीएमयू के ट्रामा सेंटर मे बर्न के मरीजों के देखने के लिए आये थे। उसी वक्त बर्न यूनिट का काम पूरा न होने की जानकारी दी गयी थी। इसको सीएम ने तत्काल संज्ञान में ले लिया था। बर्न यूनिट में अभी तक करीब दस प्रतिशत काम शेष रह गया है। यूनिट का काम पूरा होने के बाद मैन पॉवर की भी आवश्यकता होगी।

वहीं आर्गन ट्रांसप्लांट यूनिट का भी कार्य करीब पांच महीने से बंद है। आज सुबह दस बजे प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं शिक्षा रजनीश दुबे ने केजीएमयू में अधूरे पड़े कार्यो का जायजा लिया। प्रमुख सचिव ने शताब्दी फेज -2 में स्थित अंग प्रत्यारोपण यूनिट, बर्न यूनिट के अलावा स्किल यूनिट का निरीक्षण किया। निर्धारित समय पर कार्य पूरा न होने पर नाराजगी जाहिर की। कुलपति प्रो.एमएलबी भट्ट ने संस्थान को अत्याधुनिक बनाए जाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दी जा रही आर्थिक मदद व कार्यों के बारे में जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान कुलसचिव राजेश कुमार राय, वित्त अधिकारी मो. जमा, सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Previous articleक्वीन मेरी में बदल सकता है यह
Next articleकेजीएमयू में अभी दूर की कौड़ी है यह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here