पचास वर्ष के सफर में बने कई मुकाम

0
709

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के दंत संकाय के मैक्सिलोफेशियल विभाग का गोल्डन जुबली ईयर मनाया। ब्रााऊन हाल में आयोजित कार्यक्रम में विभाग के डाक्टरों ने संस्मरण सुनाये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केजीएमयू कुलपति डा. एमएलबी भट्ट थे। विभाग प्रमुख डा. शादाब मोहम्मद ने कहा कि मैक्सिलोफेशियल विभाग में ओरल कैंसर के निदान में जागरूकता करने व सर्जरी करने में नये आयाम स्थापित किये है। उन्होंने कहा कि पिछले पचास वर्षो में विभाग ने उतार चढ़ाव को देखते हुए डेंटल सर्जरी में लगातार अपडेट की है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि उनके विभाग में प्रत्येक डाक्टर एक विशेषज्ञ डाक्टर है जो कि अपने विद्या में महारत हासिल किये हुए है। यहां पर मैक्सिलोफेशियल व क्रेनियोफेशियल की सर्जरी पूरे देश में विशेषता हासिल किये हुए है। तीन चार डाक्टर प्रति वर्ष यहां से अध्ययन व प्रशिक्षण लेकर निकलते है आैर केजीएमयू का नाम रोशन करते है। उनके विभाग में यूपी ही नहीं आसपास के राज्यों आैर अगल- बगल के देश के भी मरीज आते है। डा. दिव्या मेहरोत्रा ने कहा कि विभाग में ओरल कैंसर पर कई प्रोजेक्ट चल रहे है, आैर शोध कार्य भी किये जा रहे है। विभाग में गरीब मरीजों का विशेष ध्यान रखा जाता है। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. एमएमबी भट्ट ने कहा कि दंत संकाय के इस विभाग ने अपना अलग मुकाम बनाया है। यहां पर डेंटल सर्जरी अत्याधुनिक तरीको से विशेषज्ञ डाक्टरों की देख रेख में ही की जाती है। ओरल कैंसर की सर्जरी व जागरूकता बढ़ाने में भी विभाग ने काफी मेहनत की है।

Previous articleनहीं सुधरी, ट्रेन से फेकी गयी बच्ची की हालत
Next articleवरिष्ठों की जंग, परेशान मरीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here