सबकी नजर इधर …. बिना पटाखा कैसी होगी दीपावली

0
1049

लखनऊ। दिल्ली एनसीआर में दीपावली बिना पटाखों की होगी। लोगों की निगाहे इस पर है कि क्या प्रदूषण से पूरी तरह राहत मिल पाएगी। बताते चले कि उच्चतम न्यायालय द्वारा पिछले दिनों पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने से पूरे देश के लोगों में यह जानने को लेकर उत्सुकता बनी हुई है कि क्या राजधानी दिल्ली और उससे लगे नोएडा ,गुड़गांव, गाजियाबाद और फरीदाबाद में इस बार दीपावली बिन पटाखों के होगी और ध्वनि प्रदूषण के साथ साथ वायु प्रदूषण भी नहीं बढ़ेगा।

Advertisement

उच्चतम न्यायालय के फैसले के कारण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पहले की तरह पटाखे की दुकानें नहीं है, लेकिन बताते है कि कयी मोहल्लों में चोरी छिपे पटाखे बेचे जाने की घटनाएं सामने आयी हैं और पुलिस ने कयी स्थानों पर छापे मारकर पटाखे जब्त भी किए हैं। आमतौर पर दीपावली के एक सप्ताह पहले ही हर मोहल्ले में पटाखों की दुकानें लग जाती थीं और लोग पटाखों की खरीद बिक्री शुरु हो जाती थी।

युवा वर्गों और बच्चों में पटाखों को लेकर उत्साह दिखायी देता था लेकिन इस बार पटाखों की बिक्री पर रोक लगने के कारण यह उत्साह ठंडा पड़ गया है और कयी लोग निराश भी हो गए हैं, लेकिन साथ ही साथ अधिकतर लोगों का कहना है कि पटाखों की बिक्री पर रोक से अगर प्रदूषण रहित मनती है तो यह खुशी की बात होगी जो स्वास्थ्य के लिए अच्छा होगा।

Previous articleकेजीएमयू हाई अलर्ट
Next articleकेजीएमयू : उद्घाटन के बाद शिलापट् लगाना गये भूल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here