लखनऊ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टरों ने आज ओपीडी करने के बाद रिवर बैंक कॉलोनी आई एम एभवन मैं एकत्र हुए. यहां पर सभी डॉक्टरों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए दिन भर निशुल्क ओपीडी चलाई. यहां पर डॉक्टर पी के गुप्ता ने कहा कि लगातार डॉक्टरों का उत्पीड़न किया जा रहा है उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है . उन्होंने कहा यह डॉक्टरों का सामूहिक सत्याग्रह है. जो कि देश भर में चलाया जा रहा है.
डॉक्टर जिलेदार रावत ने बताया डॉक्टर ने लगातार अपनी मांगों को लेकर कई बार आंदोलन चलाया और जुलूस निकल के प्रदर्शन भी किया. उसके बाद भी उनकी मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई. इसलिए मजबूरी होकर डॉक्टरों का सत्याग्रह का रास्ता चुनना पड़ा है. उन्होंने बताया सभी जिलों के डॉक्टरों ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेज करके मांग पूरी करने का अनुरोध किया है. उन्होंने बताया पीएनडीटी एक्ट को भी कानून दायरे से बाहर लाना चाहिए. इस अवसर पर डॉक्टर रमा श्रीवास्तव सहित अन्य डॉक्टरों ने भी संबोधित किया.












