लखनऊ. गोमतीनगर स्थित डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान मैं आज एक मरीज के खाने में कीड़ा निकलने से हड़कंप मच गया. खाने में कीड़ा निकलने की जानकारी मिलते हैं आसपास के मरीजों में भी खाना खाने से मना कर दिया और इसकी शिकायत संस्थान प्रशासन से की गई. शिकायत करने पर खाना आपूर्ति करने वाले पर कारवाई करने की वजह उल्टा मरीज को ही धमकी दी गई अगर मामले को आगे बढ़ाया तो इलाज बंद करके भगा दिया जाएगा. इससे तीमारदार और मरीजों में आक्रोश व्याप्त है लेकिन फिर भी इलाज में कोई गड़बड़ी ना हो इसलिए सभी शांत है.
बताया जाता है कि आज सुबह संस्थान के मरीजों को खाना दिया गया तो उसमें एक मरीज दिखाने में कीड़ा निकला कीड़ा निकलने पर मरीज के तीमारदार ने खाना वापस करते हुए संस्थान प्रशासन से शिकायत करने की कार्रवाई की कोशिश की. अवकाश होने के कारण मौके पर मौजूद डॉक्टरों से जब शिकायत की गई तो उल्टा ही कार्रवाई करने की चेतावनी दे दी गई. तीमारदारों ने बताया डॉक्टर को कहना था अब तो खाने में कीड़ा निकल गया है अब दोबारा ऐसा नहीं होगा लेकिन इस मामले को यही दफा करके बात को आगे मत बढ़ाओ.
तीमारदार में जब संस्थान के आला अधिकारियों से शिकायत करने की कोशिश की तो उन्हें चेतावनी दी गई थी. अगर शिकायत की गई तो इलाज बंद किया जा सकता है.












