लखनऊ । चार दिन पहले डफरिन अस्पताल में टीकाकरण के बाद हुई शिशु की मौत का मामला उलझता जा रहा है। परिजनों के पोस्टमार्टम प्रक्रिया पर सवाल उठाने के बाद अभी स्वास्थ्य विभाग ने कोई टिप्पणी नहीं की है आैर वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सही ठहरा रहा है। जांच कमेटी के सदस्य व टीकाकरण प्रभारी डा. एमके सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी है, लेकिन उससे मौत का कारण स्पष्ट नही बताया गया है। इस कारण विसरा सुरक्षित कर लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्रवाई का दावा कर रहा है।
डफरिन अस्पताल में बुधवार को टीकाकरण के बाद डेढ महीने के शिशु की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच कमेटी का गठन कर दिया था। जांच कमेटी भी अभी तक सिर्फ परिजनों का बयान ही दर्ज करा सकी है। पहले कमेटी के विशेषज्ञों का कहना था कि दूध फे फड़ों में जाने के कारण मौत हो सकती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हो सकेगा, पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट अाने के बाद सभी विशेषज्ञ चुप्पी मार गये है क्योंकि रिपोर्ट में मौत का कारण ही स्पष्ट नहीं हो सका है आैर विसरा सुरक्षित कर लिया गया है। पोस्टमार्टम प्रक्रिया पर परिजनों ने प्रश्नचिह्न लगाते हुए गड़बड़ी का आशंका जता दिया है आैर डफरिन अस्पताल के खिलाफ टीकाकरण में लापरवाही की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। उधर टीकाकरण प्रभारी डा. एम के सिंह ने कहा कि जांच जारी है रिपोर्ट आने पर ही कोई कार्रवाई की जा सकेगी।















