लखनऊ । वैक्सीनेशन के बाद अचानक अपने डेढ़ महीने के शिशु की मौत के कारणों की जानने के लिए मां के अलावा अन्य परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। डफरिन अस्पताल में कल भी मां शिशु की मौत के कारण बेसुध हो गयी थी। परिजनों का भी कहना है कि अगर उसी वैक्सीन से अन्य बच्चों को भी लगाया गया तो उनके शिशु की मौत कैसे हो गयी।
Advertisement
मां निधि का बुधवार को भी आरोप था कि वैक्सीनेशन करने में कहीं चूक हुई है। उन्होंने तो बतायी गयी सभी प्रकार की सावधानी बरती थी। फिर ऐसा क्या हो गया कि उनके शिशु की कुछ देर बाद मौत हो गयी। हालंाकि सीएमओ डा. जीएस बाजपेयी का भी मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हो सकेगा कि किन कारणों से मौत हुई। आज शाम तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जानी थी लेकिन रिपोर्ट नहीं आ सकी है।शुक्रवार को रिपोर्ट आ जाएगी।