एलआईयू के पूर्व इंस्पेक्टर के अपहरण की सूचना से पुलिस हलकान

-मुरादाबाद कोतवाली से था वाण्टेड, पुलिस ने लिया था हिरासत में

0
744

लखनऊ। महानगर इलाके में एलआईयू के पूर्व इंस्पेक्टर के अपहरण की सूचना से पुलिस दिन भर हलकान रही। पूर्व इंस्पेक्टर स्कार्पियो गाड़ी की सर्विसिंग कराने के लिए निकला था। रास्तें में सफारी और सूमों सवार कुछ लोगों ने उसे जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया। पीडि़त पुत्र ने 100 न बर डॉयल कर मामले की सूचना दी थी। जांच पड़ताल में सामने आया कि किसी मामले में वांछित चल रहे पूर्व इंस्पेक्टर को मुरादाबाद पुलिस हिरासत में लेकर गई है।

Advertisement

थाना प्रभारी महानगर विकास पाण्डेय ने बताया कि महानगर सेक्टर ए निवासी अनिरूद्घ दयाल चौधरी एलआईयू में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात था। उन्होंने कुछ वर्षों पूर्व वीआरएस ले लिया था। जिसके बाद वह घर पर ही रहते थे। बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर बाद करीब 2 बजे अनिरूद्घ अपनी स्कार्पियो गाड़ी यूपी 32 जीडी 9876 की सर्विसिंग कराने के लिए घर से निकले थे। उनके पीछे अपनी गाड़ी से उनका पत्र प्रणव भी गया था। प्रणव ने बताया कि करामत मार्केट छन्नी लाल चौराहे पर पहुंचते ही सफारी और सूमो गाड़ी सवार लोगों ने अनिरूद्घ को रोक लिया। प्रणव के अनुसार अनिरूद्घ को जबरन अपनी गाड़ी पर बैठाकर कुछ लोग वहां से रवाना होने लगे।

इस पर प्रणव मौके पर पहुंचकर सफारी सवार लोगों से भिडऩे लगा। अज्ञात लोगों ने प्रणव को फटकार लगा दी और अनिरूद्घ को अपने साथ लेकर चले गए। पीडि़त पुत्र ने तत्काल मामले की सूचना 100 न बर डॉयल कर पुलिस को दे दी। दिन-दहाड़े अपहरण की सूचना से महानगर पुलिस समेत आलाधिकारियों के हांथ-पांव फूल गए। हर तरफ नाकाबंदी कर दी गई। इंस्पेक्टर महानगर ने बताया कि किसी मामले में अनिरूद्घ वाण्टेड थे, मुरादाबाद पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर गई है। हालांकि उन्हें अनिरूद्घ किस मामले में वाण्टेड से इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है।

Previous articleराजधानी का पहला ई- नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बना उजरियांव व जियामऊ
Next article….. और डेरा से आ गई 14 लाशें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here