लखनऊ। महानगर पुलिस ने चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटे हुई अंगूठी, चेन, मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त बाइक, स्कूटी और तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि चारो आरोपी शातिर अपराधी हैं, जो दर्जनों वारदात मंे शामिल थे। पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
इंस्पेक्टर महानगर विकास कुमार पाण्डेय ने बताया कि मूल रूप से झांसी निवासी कुनाल सेन, सीतापुर के मजीहापुर भवनीया, रामपुर कला निवासी चन्दन कुमार, महानगर स्थित फातिमा अस्पताल के पास रहने वाले अजय यादव और हसनगंज के अलीनगर खदरा निवासी सुहेल खान को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से तीन सोने की चेन, एक अंगूठी, दो बिछिया, एक स्कूटी, एक बाइक, तमंचा और लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी सुहेल खान के खिलाफ फैजाबाद जिले में आठ मुकदमें दर्ज हैं। इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ गुण्डा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा चुकी है। फैजाबाद से आने के बाद आरोपी ने राजधानी में अपने साथियों के साथ मिलकर ताबड़तोड़ लूट और चोरी की दर्जनभर वारदातें की हैं।















