लखनऊ। स्वाइन फ्लू से किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में एक आैर मरीज की मौत हो गयी हंै। हालांकि यह महिला मरीज फैजाबाद निवासी थी अौर गंभीर हालत में थी। प्रदेश में अब तक स्वाइन फ्लू से 52 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा बुधवार स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कुल 47 मरीज ही स्वाइन फ्लू के मिले है। अब तक स्वाइन फ्लू के राजधानी में मरीजों की संख्या एक हजार से ज्यादा हो गयी है।
फैजाबाद की 32 वर्षीय महिला को स्वाइन फ्लू पाजिटिव आने पर हालत गंभीर होने पर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के मेडिसिन विभाग में भर्ती कराया गया। यहां पर इलाज के दौरान बीतीरात मौत हो गयी। प्रदेश में अब तक 51 मौते स्वाइन फ्लू से हो चुकी है। केजीएमयू के मेडिसिन विभाग में लगातार स्वाइन फ्लू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ जा रही है। यहां पर 26 मरीज भर्ती है। इसके अलावा राजधानी में भी लगातार स्वाइन फ्लू मरीजों की संख्या बढ रही है, हालांकि स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कुल 47 केस ही स्वाइन फ्लू के पाये गये है।
सीएमओ डा. जीएस बाजपेयी ने बताया कि स्वाइन फ्लू के मरीजों को लगातार दवा दी जा रही है। अस्पतालों से भी जाने वाले मरीजों की जांच के बाद स्वाइन फ्लू पाजिटिव आने पर टेमी फ्लू की दवा दी जा रही है।