लखनऊ। घुटनों में दर्द के साथ उनमें खराबी होने के मामले में बेताहासा बढ़ोत्तरी हो रही है। घुटने व कंधे की बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है,जहां पहले बड़े चीरे के साथ आपरेशन हुआ करते थे,वहीं अब दूरबीन विधि से ऑपरेशन कर उसे आसानी से ठीक किया जा सकता है। यह बातें शनिवार को केजीएमयू के अस्थि रोग विभाग द्वारा आर्थोस्कोपी कान्कलेव २०१७ के आयोजन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान केजीएमयू के स्पोर्टस इंजरी व आर्थोस्कोपी विशेषज्ञ प्रो.आशीष कुमार ने कही।
उन्होंने बताया कि किसी दुर्घटना व बीमारी के चलते घुटने व कंधे में दर्द की समस्या व इंजरी तेजी से बढ़ रही है। इसे अनदेखा करने से यह समस्या और गंभीर हो जाती है। छोटी-छोटी चोंटे धीमे-धीमे गम्भीर रूप ले लेती हैं। समय के साथ इलाज के तरीके में भी बदलाव आ रहा। अब कंधे व घुटने में होन वाले दर्द से छुटकारे के लिए बड़े-बड़े ऑपरेशन की जरूरत नहीं है। बस दो से तीन मिमी. का छोटा सा छेद करके दूरबीन विधि द्वारा सफल ऑप्रेशन किया जा रहा है। दूरबीन विधि से ऑपरेशन से मरीजों को आराम जल्दी होता है,साथ ही इंफेक्शन का भी कोई खतरा नहीं होता है। जबकि बिना दुरबीन के आपरेशन से चीरा बड़ा लगता है और मरीज को समस्या भी होती है।
प्रो.आशीष कुमार २००२ से दुरबीन बिधि से लगातार आपरेशन करते आ रहे है। इस विधि से आपरेशन करने से मरीजों को किसी प्रकार का नुकसान न के बराबर होता है। कार्यक्रम के दौरान आर्थोस्कोपी के माध्यम से केजीएमयू के लिंब सेंटर में पांच लाइव सर्जरी की गयी। की गईं। जिसमें तीन मरीजों के कंधे की सर्जरी की गयी,इसके अलावा दो मरीजों के घुटनों की सर्जरी हुयी। इस सर्जरी का लाइव टेलीकास्ट किया गया। जिससे कंवेशन सेंटर में मौजूद चिकित्सकों ने बारीकी से समझा।