लखनऊ । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में शनिवार को देर शाम को शार्ट सर्किट से आग लगने का बड़ा हादसा टल गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय के पास तेज शार्ट सर्किट से बरामदे में बैठे तीमारदारों में भगदड़ मच गयी। इसी प्रकार केजीएमयू के किचन में भी शार्ट सर्किट होने से अफरा-तफरी मच गयी।
देर शाम को केजीएमयू के किचन में शार्ट सर्किट से आग लग गयी। वहां पर आग पर नियंत्रण पा लिया गया। इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय के बरामदे में शार्ट सर्किट होने से आग की चिंगारी गिरने लगी। वहां पर लेटे मरीजों के तीमारदारों में भगदड़ मच गयी। बताया जाता है कि कुछ तीमारदारों का चटाई व बिस्तर जल गया। यह शार्ट सर्किट से आग के शोले गिरने का क्रम एक मिनट तक चलता रहा। तीमारदार काफी परेशान हो गये। लोगों का कहना है कि आग लगने के बाद कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।