स्वाइन फ्लू के बढ़ रहे मरीज, एक आैर मौत

0
1500

स्वाइन फ्लू के मरीज तेजी से राजधानी में बढ रहे है। बुधवार को लैब से आयी रिपोर्ट में 23 मरीज स्वाइन फ्लूू पाजिटिव आये है। वहीं किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में सीतापुर सिधौली निवासी महिला की स्वाइन फ्लू से मौत हो गयी। स्वाइन फ्लू से राजधानी में अब तक पांच मौत हो चुकी है आैर प्रदेश स्तर पर 16 मौत हो चुकी हंै। इसके अलावा राजधानी में अब तक 173 स्वाइन फ्लू पाजिटिव आ चुके है।

Advertisement

पीजीआई परिसर, कानपुर रोड कालोनी के अलावा अब राजधानी की गोमती नगर, इदिरा नगर में भी स्वाइन फ्लू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही अन्य आवासीय कालोनियों में स्वाइन फ्लू बढ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों का मानना है कि लगातार जागरूक करने के बाद भी लोगों लापरवाही बरत रहे है आैर स्वाइन फ्लू की चपेट में आ रहे है। आज आयी रिपोर्ट में भी पीजीआई कैम्पस के दो मरीज स्वाइन फ्लू पाजिटिव है। इसके अलावा इंदिरा नगर क्षेत्र के तीन मरीज स्वाइन फ्लू पाजिटिव आये है। इसके अलावा कल्ली पश्चिम सहित अन्य क्षेत्रों में भी स्वाइन फ्लू बढ रहा है। उधर केजीएमयू में बुधवार की दोपहर में सीतापुर के सिधौली निवासी 55 वर्षीय महिला की वेंटिलेटर पर मौत हो गयी।

यह महिला सोमवार को भर्ती करायी गयी थी। हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण वेंटिलेटर पर उसे भर्ती कर दिया गया था। केजीएमयू के स्वाइन फ्लू प्रभारी डा. डी हिमांशु ने बताया कि स्वाइन फ्लू पाजिटिव होने के साथ ही कार्डियक दिक्कत भी बढ़ गयी। आज उसकी मौत हो गयी। सीएमओ डा. जीएस बाजपेयी ने बताया कि लगातार जागरूक करके के लिए प्रचार वाहन भी चलाये जा रहे है

Previous articleवेतन की मांग पर बढ़ रहा केजीएमयू कर्मचारियों का प्रदर्शन
Next articleमरीज की मौत पर हंगामा, डाक्टर व नर्स से मारपीट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here